कोरोना से मौत के बाद परिजनों को नहीं मिलेगा इन दो योजनाओं का लाभ, जानिएं क्या है पूरी सच्चाई?


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मैसेज (Massage) तेजी के साथ वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना (Corona) से मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ नहीं मिल पायेगा।


इस वायरल मैसेज (Viral Massage) की सच्चाई जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) टीम ने सब इसके बारे में पता लगाया तो यह बात सामने आई कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में संबंधित मौतों को कवर नहीं करता है, लेकिन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कुछ शर्तों के साथ कोरोना की मृत्यु को कवर करता है।




प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना 
भारत सरकार भी अपने नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाओं के माध्यम से बीमा उपलब्ध कराती है। मई 2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शर्तों के साथ बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं। 


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 
इस योजना के तहत सरकार मात्र 1 रुपए महीने में 2 लाख का डेथ इंश्योरेंस देती है। इस योजना को मई 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। योजना के तहत हर महीने एक रुपए के आधार पर 12 रुपए सालाना प्रीमियम पर कई तरह के कवर मिलते हैं। दुर्घटना में स्थायी पूर्ण विकलांगता होने पर 2 लाख रुपए और स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर 1 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार