कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत, जनपद के इस थाने में था तैनात 


जनसंदेश न्यूज 
जमानियां/गाजीपुर। स्थानीय कोतवाली में तैनात कोरोना संक्रमित आरक्षी विवेक पटेल (23) लाल चंद्र पटेल की शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई। आरक्षी के मौत की सूचना पाकर पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंच गए।


प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनई का पूरा गांव निवासी आरक्षी विवेक पटेल की पहली तैनाती 18 दिसंबर 2019 को हुई थी। विवेक दो सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह अचानक सांस लेने में परेशानी होने पर पुलिसकर्मी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां एंटीजन किट से जांच के दौरान आरक्षी कोरोना संक्रमित पाया गया। 


हालात चिंताजनक होने पर  चिकित्सकों ने ऑक्सीजन लगाकर आरक्षी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी सुरेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरक्षी विवेक पटेल की मौत कोरोना संक्रमित होने के कारण हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार