किसानों सिचांई के लिए बने नलकूप पर पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा सड़क निर्माण, अधिशासी अभियंता को जानकारी ही नहीं!
जनसंदेश न्यूज
कठवामोड़/गाजीपुर। पीडब्ल्यूडी विभाग में निर्माण कार्यो में फर्जीवाड़ा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विभागीय अधिकारी कार्य योजनाओं में फर्जीवाड़ा कर जमकर भ्रष्टाचार करने में लगे हुए है। व्यापार विकास निधि के अंतर्गत निर्माण कार्यो में काफी धांधली किए जाने का मामला सामने आने लगा है।
लोक निर्माण विभाग खण्ड 3 के अन्तर्गत कठवामोड़-नोनहरा मार्ग से भागलपुर सम्पर्क मार्ग धरातल नही होने के बावजूद बिना सड़क निर्माण कराए ही विभाग कागजों में ही भुगतान कर दिया गया है। जिसकी शिकायत पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह ने संबंधित विभाग में किया था। इस मामले को जनसंदेश टाइम्स ने प्रमुखता से उठाते हुए प्रकाशित किया था। जिसके बाद विभागीय अधिकारी आनन फानन में बिना कार्ययोजना के ही कार्य कराना शुरू करा दिए।
पीडब्ल्यूडी विभाग भागलपुर चकताहा गांव के सम्पर्क मार्ग पर 15 से 20 दिन पूर्व कार्य करा रहे थे। इस मामले को भी जनसंदेश टाइम्स ने उठाते हुए खबर प्रकाशित किया कि जिस सड़क पर कार्य चल रहा है यह विभाग के कार्य योजना में नहीं है। इसके बाद पुनः विभाग बीते शुक्रवार से कठवामोड़ नोनहरा मार्ग से भागलपुर के किसानों की सिंचाई के लिए बने नलकूप खण्ड 2 के ट्यूबवेल नंबर 2 वाई जी के नाली को पाटकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
ग्रामीण भी सड़क निर्माण कार्य को लेकर आश्चर्य में पड़ने के साथ परेशान हो गए है। क्योंकि इनको नाली पट जाने से खेती के कार्य में परेशानी हो सकती है। इस मामले में अधिशासी अभियंता नल कूप खण्ड ने बताया कि ट्यूबवेल के नाली के दोनों तरफ सात सात फिट कोई सड़क निर्माण कार्य नहीं हो सकता, कोई विभाग उस पर अतिक्रमण नही कर सकता। यदि लोक निर्माण विभाग कोई कार्य करा रही है तो उसकी जांच कर के उनके खिलाफ करवाई किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे जानकारी में ऐसा कुछ नही है।
टयूबवेल आपरेटर ने रोका था निर्माण कार्य
-टयूबवेल आपरेटर अन्तु गुप्ता ने बताया कि जब इस नाली पर मिट्टी का कार्य हो रहा था तो मैंने रोकने का प्रयास किया। लेकिन जेसीबी मशीन लगा कर मिट्टी डाल दिया गया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दिया था। आपरेटर ने बताया कि सरकारी नियमानुसार किसी भी नलकूप के नाली पर कोई सड़क नही बनाया जा सकता। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जांच का किया था मांग पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग सिंह ने जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य सहित शासन को पत्र लिख कर लोक निर्माण विभाग से कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग किया था। शिकायत के बाद से ही लोक निर्माण विभाग जल्दबाजी में कही भी सड़क बना कर अपनी घोर लापरवाही भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश शुरू कर दिया। लेकिन जल्दबाजी में लगातार विभाग गलतियां करते जा रहा है ।