खुशखबरी: युवा कर लें तैयारी, इस विभाग योगी सरकार करने जा रही है 14000 भर्तियां


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा प्रदेश में बड़े स्तर खाली पदों की छह महीने के भीतर भरे जाने संबंधी दिये गये आदेश के तहत विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सिचांई विभाग (UP Irrigation Department) में बड़ी संख्या में भर्तियां होने जा रही है। सिंचाई विभाग के 14000 से ज्यादा पदों पर यूपीएसएससी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।


सिंचाई विभाग में समूह ख एवं ग के 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर जल्दी नियुक्तियां की जायेगी। जिसके लिए लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इन भर्तियों में संविदा पर होने वाली भर्तियां भी शामिल है।  


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में इस समय 14000 से ज्यादा पद खाली है। जिसमें लिपिक के पद पर 2,375 रिक्तियां, सींचपाल के पद पर 4,587, सींच पर्यवेक्षक के पद पर 849, जिलेदार के पद पर 430, कार्य पर्यवेक्षक के पद पर 49, मुंशी के पद पर 315, हेड मुंशी के पद पर 38, नलकूप चालक के पद पर 5,724 वैकेंसी को मिलाकर कुल 14,367 रिक्तियां हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार