खुलने जा रहे है स्कूल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन, ट्विटर हैंडल से दी जानकारी


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना संकट (Corona crisis) के कारण लंबे समय से बंद शिक्षण संस्थान जल्द ही खुलने जा रहे है। केन्द्र सरकार (Central government) द्वारा जारी गाइड लाइन (Guide line) के अनुसार आगामी 21 सितंबर से देशभर में स्कूलों (Schools) खोले जायेंगे। हालांकि इस दौरान सलाह मशविरा के लिए बच्चे स्कूल जा सकेंगे और उन्हें कोविड-19 (Covid-19) संबंधित सभी प्रोटोकॉल (protocol) का पालन करना पड़ेगा। 


21 सितंबर से देशभर में खुल रहे स्कूलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ (Health) को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Chaubey) ने अपने ट्विटर हैंडल पर गाइडलाइंस साझा की। 



गाइडलाइन के अनुसार कक्षा में छात्रों के बैठने की स्थिति में बदलाव किया जायेगा। सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing) के तहत स्कूलों में छात्र एक दूसरे से छह फीट की दूरी में बैठेंगे। स्कूलों में कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए। वहीं अन्य सभी जरूरी गतिविधियों को दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही कक्षाओं में शिक्षक सहित सभी छात्रों को मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं सभी छात्र अपने लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशरी सहित अन्य जरूरी सामानों को एक-दूसरे से शेयर करने की सख्त मनाही होगी।  


केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार अभी फिलहाल सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल जाने की इजाजत दी गई है। विद्यालय उन छात्रों के लिए खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं बन पाई है। वें ऑफलाइन भी पढ़ सकते है।


इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूड, उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोजीसर जारी कर दिया है। टेक्निकल प्रोग्राम्स में कोर्स कराने वाले इन संस्थानों को 21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत मिल गई है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार