खेत में सिचांई कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत, एसडीएम ने दिया 4 लाख मुआवजा 



जनसंदेश न्यूज़
नेवढ़िया/जौनपुर। थाना क्षेत्र के चकईपुर गाँव में शनिवार शाम को तड़क-गरज के साथ तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 28 वर्षीय सुनील सरोज की झुलसने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकईपुर गाँव निवासी सुनील सरोज शनिवार शाम लगभग 5 बजे धान के खेत मे सिंचाई कर रहे थे। उसी समय तेज तड़क गरज के साथ जोरदार बारिश के दौरान बिजली गिरने से 28 वर्षीय सुनील सरोज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजन रात लगभग 8 बजे जब भोजन करने के लिए सुनील की खोजबीन करने लगे, तो सुनील घर पर मौजूद नही था। परिजन ढंूढ़ते हुए घर से 50 मीटर दूर धान के खेत मंे पहुंचे तो सुनील मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। 


वहीं सुनील को मृत अवस्था में देख परिजन के होश उड़ गए। इस आकस्मिक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रविवार की दोपहर पहुंचे उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं संजय मिश्रा व तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देने का आश्वासन दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा