कौशांबी में मिर्च के खेत में मिली युवती की लाश, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
चरवा/कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के लोहरा पन्नोई के बीच सड़क किनारे मिर्ची के खेत में बोरे में भरी एक बालिका की लाश मिलने से सनसनी मच गई। मृतका के गले में गंभीर चोट के निशान हैं। स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि बालिका कि कहीं बाहर हत्या कर लाश ठिकाने लगाई गई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक बालिका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बालिका की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जाती है।
पूर्व में मिली लाशों का नही हुआ खुलासा
चरवा कौशाम्बी जिले के कोखराज सैनी सहित विभिन्न थाना क्षेत्र में इसके पूर्व भी लाश मिल चुकी है। जिनमें कई घटनाओं का खुलासा वर्षो बाद भी पुलिस नही कर सकी है।
इलाहाबाद स्टेशन पर लगता है अपराधियों का जमघट
चरवा कौशाम्बी इलाहाबाद स्टेशन और उसके आसपास अपराधियों का जमघट लगता है और इलाहाबाद स्टेशन के आसपास दुकान खोल कर व्यापार करने की आड़ में नए नए तरीकों से अपराधों में लिप्त लोगों को कौशाम्बी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लाश मिलने से यही प्रतीत होता है कि बाहरी अपराधियों ने वाहन में लाश लेकर आये और सुनसान स्थान देख कर लाश फेंक कर फरार हो गए।