कंगना ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं


 


मुंबई। हमेशा खुलकर अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर अपने आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहेंगी। माना जा रहा है कि उनका इशारा उद्धव सरकार की ओर है। कंगना ने वीरवार को ट्वीट कर लिखा कि मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहूंगी।


मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद। इसके पहले कंगना ने सांसद जया बच्चन द्वारा की गई थाली' संबंधी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने दावा किया कि उन्हें तब थाली में सजाकर कुछ नहीं मिला।


रनौत ने कहा था कि किस थाली की बात आप कर रही हैं, जया जी? एक ऐसी थाली दी गयी जिसमें दो मिनट की भूमिका, आइटम नंबर एवं रोमांटिक सीन की पेशकश थी और वहां भी हीरो के साथ सोने के बाद। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा