कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, छः माह तक होगा निःशुल्क प्रशिक्षण, इस तिथि तक करें आवेदन


जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के अभ्यार्थियों को शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी के रिक्तियों की योग्य बनाने हेतु 06 माह का कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सचिव पद्धति, बुक कीपिंग, तर्कशक्ति एवं गणित तथा कंप्यूटर संचालन की प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। 


जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के साथ हाईस्कूल तक अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल, 2020 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर निर्धारित की गयी है। आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय (तारा निवास गली, सतनी सराय रविदास मंदिर के पास) जमा कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार