काशीवासी दें ध्यान, 14 से चलेगा महाअभियान, नियमों का उलंघन पड़ेगा भारी,  कलर कोडिंग में चलेंगे ऑटो


रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को तीन घंटे लंबी बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में ऑटो संचालन, नियमों के उल्लघन, डग्गामार वाहनों पर नकेल कसने आदि बिंदुओं पर चर्चा की और इसे प्रमुखता से लागू करने के लिए 14 सिंतबर से वृहद अभियान चलाने का निर्णय लिया।


बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बात ये रही कि महानगर क्षेत्र में परमिटशुदा ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा को निर्धारित कलर कोडिंग के आधार पर जोनवार संचालित कराया जायेगा। कलर कोडिंग के आधार पर न चलने वाले आटो रिक्शा, ई-रिक्शा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि अब ऑटो चालकों की मनमानी नहीं चलेगी।


बैठक में ये तय हुआ कि दो पहिया, तीन सवारी, फाल्ट नंबर, बिना हेलमेट, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म, हूटर और डग्गामार वाहनों के खिलाफ 14 सितंबर से बड़ा अभियान चलाया जायेगा। नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा निर्धारित प्राइवेट बस अड्डों, ऑटो स्टैण्डों, 02 पहिया वाहन स्टैण्डों का सत्यापन कर निर्धारित स्थल पर ही सम्बन्धित वाहनों को पार्क कराने का निर्देश दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार