कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम के मुंह पर पोती कालिख, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 60 हजार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी


जनसंदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश। राज्य में चौराई ब्लॉक के एसडीएम सीपी पटेल पर कालिख पोतने की घटना के बाद बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया है। आंदोलन के समर्थन में राज्य के 60 अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है। जिसमें राज्य के प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक संघ, पटवारी संघ शामिल है। जिसके बाद सोमवार से तहसील विभाग का सभी काम पूरी तरह से ठप हो जायेगा। प्रसाशनिक संघ के आंदोलन को विभिन्न संगठनों ने भी समर्थन दिया है।


व्यापक स्तर पर आयोजित इस आंदोलन से आय प्रमाण पत्र से लेकर जाति प्रमाण पत्र या किसी अन्य सरकारी काम प्रभावित रहेंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ चर्चा में आने के लिए कमर्चारियों के साथ बदसलूकी करती हैं। इसी वजह से आम लोगों की तरह राजनीतिक पार्टियों को भी कोर्ट में आकर अकेले ज्ञापन देना होगा।


बता दें कि शुक्रवार को छिंडवाड़ा में कांग्रेस के नेताओं ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया था। ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम के मुंह पर कालिख पोत दी थी। वहीं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में कांग्रेस नेताओं ने पथराव भी किया था। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार