झाड़ियों में मिला युवती का सिर कटा शव, मचा हड़कंप, खोजबीन के बाद भी नहीं मिला धड़



जनसंदेश न्यूज़
चोपन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रीतनगर के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पश्चिम पटरी पर झाड़ियों में ढक कर रखी गई अज्ञात युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


बताया गया कि सोमवार की दोपहर बाद सूचना मिली की झाड़ियों में एक शव देखा गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो लड़की काले रंग की जींस पैंट और चेकदार शर्ट पहनी हुई जो जगह-जगह से फटा हुआ था साथ ही उसका सिर भी गायब था। उसके बाद घटना स्थल के इर्द-गिर्द काफी खोजबीन किया गया, पश्चात कुछ की दूरी पर एक नया फावड़ा और एक नया बेंट दोनों अलग-अलग स्थानों पर मिला। 


देखने से मृतका की उम्र लगभग 18-20 वर्ष के आस पास लग रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। वहीं इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतराती रही।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो