जौनपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3900 के पार, आज फिर मिले 63 पॉजीटिव मरीज



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में आज कोरोना का केस 3900 की संख्या को पार कर गया। शुक्रवार को जनपद में कुल 1127 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए। जिसमें 63 पॉजिटिव आए हैं। वहीं 1061 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीन लोग ऐसे भी है, जिनका दूसरी बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। 


बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है और पॉजीटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान करना शुरू कर दी है। इस प्रकार जनपद में पॉजीटिव केस की संख्या 3924 हो गई। वहीं 36 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद घर वापस लौट गये, जिन्हें प्रशासन ने आठ दिनों के तक होम क्वांरटाइन रहने की सलाह दी है। 


जिले में अबतक 3405 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। वहीं 54 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जनपद से 2573 सैंपल जांच के लिए भेजे गये। इस प्रकार जनपद से अब तक 101054 सैंपल किए जा चुके हैं। जिसमें   94863 का रिजल्ट आ गया है। 6191का रिजल्ट आना शेष है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार