जौनपुर में खेत में काम कर रही महिला के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार, धू-धू कर जल उठी, लोग उग्र-किया चक्काजाम
जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। स्थानीय थानाक्षेत्र के आलमगंज गांव में दिन में अपराह्न तीन बजे खेत में हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से खेत में सिचांई कर रही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वें उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे।
प्राप्त जानकारी के सोनी पत्नी अजय गौतम (35) सोमवार को अपने खेत में धान की सिंचाई कर रही थी। इसी बीच अचानक ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का जर्जर तार टूटकर गिर गया। जिससे सोनी धू धू कर जलने लगी। घटना इतनी भयावह थी कि मृतका के दोनों पैर कटकर अलग हो गये।
मौके पर तुरंत बिजली विभाग के जिम्मेदारों को फोन किया गया, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रसुलहा-आलमगंज मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया है। थाना प्रभारी बरसठी श्याम दास वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर आकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा को सूचना दे दी गयी है, वह अभी मौके पर पहुंचने वाले हैं। मृतका के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और पति अजय घर पर ही रहकर खेती बाड़ी करके जीवन यापन कर रहा है।