जनसंदेश टाइम्स इम्पैक्ट: आखिरकार कार्यमुक्त हुए बहुचर्चित इंजीनियर, अधिशासी अभियंता पर भी होगी अनुशासनिक कार्रवाई  

मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता से तीन दिन में मांगा था जवाब




जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता वाराणसी ने अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए आदेश दिया है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जौनपुर गाजीपुर वृत्त लोक निर्माण विभाग जौनपुर को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसके अलावा राकेश कुमार सहायक अभियंता को निर्माण खंड तीन से तत्काल कार्यमुक्त करने को निदेर्शित किया है।


लोक निर्माण विभाग में लंबे अरसे से कार्यरत सहायक अभियंता राकेश कुमार काफी दबदबा है। उन्हें अधिशासी अभियंता के करीबी होने की वजह से कई खंडो का चार्ज मिला है। यही वजह है कि इनके खिलाफ आवाज उठाने में कर्मचारी से लेकर ठेकेदार भी डरते है। जबकि विभाग में कई इंजीनियर मौजूद है। लेकिन वाराणसी कार्यालय के आदेश के बावजूद भी उनको चार्ज नहीं मिला है।


विभागीय सूत्रों के मुताबिक मुख्य अभियंता राकेश राजवंशी ने इस मामले को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिख चुके है। लेकिन सहायक अभियंता को अधिशासी अभियंता ने उन सभी खंडो से नहीं हटाया। मुख्य अभियंता ने 19 सितंबर को अधीक्षण अभियंता को पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने राकेश कुमार सहायक अभियंता को निर्माण खंड तीन से  कार्यमुक्त के संबंध में 29 जुलाई का दिए गए पत्र का संदर्भ ग्रहण भी कराया है। 


विभागीय सूत्रों के मुताबिक मुख्य अभियंता ने सभी पत्रों का हवाला देकर पत्र में बताया कि राकेश कुमार सहायक अभियंता को निर्माण खंड तीन में किए गए संबंधित आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया था। परंतु अभी तक निर्माण खंड तीन लोक निर्माण विभाग से राकेश कुमार सहायक अभियंता के कार्यमुक्त की सूचना नहीं मिली है। इन सभी मामले को लेकर  संदेह जताया कि, राकेश कुमार सहायक अभियंता को अधिशासी अभियंता द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। 


इस संबंध में मुख्य अभियंता कार्यालय ने 13 अगस्त को अधिशासी अभियंता को  निर्देशित किया था कि राकेश कुमार सहायक अभियंता को तत्काल कार्यमुक्त करें। लेकिन अशिशासी अभियंता ने इसके उपरांत भी कोई वांछित कार्रवाई नहीं किए। मुख्य अभियंता ने इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि राकेश कुमार सहायक अभियंता को निर्माण खंड तीन लोक निर्माण विभाग से तत्काल कार्यमुक्त करने की कार्रवाई करें। साथ ही साथ अभी तक कार्यमुक्त नहीं किए जाने हेतु जितेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई नियम-7 के अंतर्गत आरोप पत्र गठित कर 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराए। इधर अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता राकेश कुमार को निर्माण खंड तीन से मंगलवार को कार्यमुक्त कर दिया। सहायक अभियंता के कई खंड़ों में चार्र्ज को लेकर जनसंदेश टाइम्स ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।  
  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार