जनसंदेश की खबर का असर, पुलिस सक्रिय, चोरों से पूछताछ शुरू

खबर छपते ही उच्चाधिकारियों ने मामले को लिया संज्ञान

जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में विन्ध्य  सीड्स कम्पनी के सामने लगा सोलर पैनल की बैट्री रविवार को चोरी हुई थी। जिसमें बैटरी बुधवार को बरामद हुई व शाम को कम्पनी के मालिक ने पटेहरा चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर चौकी पर ले घई। 


पूछताछ में तीनों ने गांव के ही एक सरगना का नाम भी बताया जो चोरी करने के लिए अपनी गाड़ी भी दिया करता है। जिसके बाद पुलिस ने सरगना को भी उठाकर  पूछताछ कर रही थी कि तब तक  चोरों को छोड़ने के लिए सत्तापक्ष के नेता का पुलिस पर दबाव बनने लगा। सत्तापक्ष के नेता के दबाव के आगे पुलिस स्वयं को बेबस समझने लगे थे। 


हालांकि उक्त प्रकरण का जैसे ही जनसंदेश अखबार ने संज्ञान लिया तो अगले  ही दिन सीओ हितेन्द्र कृष्ण व लालगंज थाना प्रभारी हरिश्चन्द्र सरोज शुक्रवार को पुलिस चौकी पटेहरा पर पहुँचकर पकड़े गये चोरों से पूछताछ करने लगे। अभी कुछ ही दिन पूर्व विंध्यवासिनी महाविद्यालय मुस्किरा एवं पटेहरा के प्राथमिक विद्यालय पर लगा सोलर पैनल व बैट्री चोरों द्वारा उठाकर गायब कर दिया गया। जिसकी लिखित सूचना पुलिस को मिलने के बाद भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस यदि कड़ाई से पूछताछ करें तो मुस्किरा में स्थित महाविद्यालय का  व पटेहरा के प्राथमिक विद्यालय की चोरी हुई बैट्री व सोलर पैनल का खुलासा हो सकता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार