जाति पूछकर मारपीट करने वाले सादात ब्लाक प्रमुख के दबंग प्रतिनिधि के खिलाफ रपट दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, पुलिस और सरकार की हो रही छीछालेदर, विपक्ष ने साधा योगी पर निशाना
जनसंदेश न्यूज
सादात/गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। बनकटा निवासी ओमकार यादव के तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं सोशल मीडिया में जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।
थानाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि बनकटा निवासी ओमकार यादव पुत्र स्व. गणेश यादव ने स्थानीय ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार ओमकार यादव कनेरी निवासी अपने किसी दोस्त के यहां गया था।
इस दरम्यान अकारण ही प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू ने साथियों संग उन पर और साथ गए लोगों पर हमला बोलते हुए मारने पीटने लगे। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर कनेरी निवासी प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाडू, संजय यादव, दिनेश सिंह और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर कार्रवाई में जुटी हुई है।