इंस्टाग्राम पर दोस्ती, व्हाट्सएप पर बातचीत और फिर उपहार भेजने, न लेेने व धमकी के नाम पर ऐंठ लिये 14 लाख, पढ़ें क्या है पूरा मामला


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वाराणसी की एक युवती से एक जालसाज ने खुद को ब्रिटिश एयरवेज का पायलट सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद जालसाज ने युवती को ऐसा फंसाया कि उपहार भेजने, न लेने और मनी लांड्रिंग के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 14 लाख रुपये ऐंठ लिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


शिवपुर बाजार निवासी महिला ने एसपी आपरेशन को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पुत्री बीकॉम कर रही है। कुछ दिन पूर्व पुत्री के इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने अपना नाम हैरी बैकफोर्ड लिखा था। इंस्टाग्राम की दोनों की दोस्ती हो गई। उसने उनकी पुत्री को बताया कि वह ब्रिटिश एयरवेज में पायलट है। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि वह इंस्टाग्राम ज्यादा नहीं चलाता तो क्या वह व्हाट्सएप पर बात कर सकते हैं। फिर दोनों की व्हाट्सएप पर बात होने लगी। 


इसके कुछ दिन बाद उसने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहा कि वह उसकी अच्छी दोस्त है तो वह उसे कुछ तोहफा भेजना चाहता है। पुत्री के मना करने के बावजूद भी उसने आठ अगस्त को एक बिल भेजा। जिसमें उसकी भेजी हुई वस्तुओं के नाम और उन्हें भेजने का खर्च लिखा था। उस लिस्ट में एक फोन, तीन घड़ियां, एक गहने का लिफाफा, टेबलेट और हैंडबैग था। यह सब देख कर उनकी पुत्री दंग रह गई। उसने सब कुछ रिटर्न करने को कहा, परंतु उसने मना कर दिया।


बीते 10 अगस्त को उनकी पुत्री को एक महिला का फोन आया। उसने उनकी पुत्री से कहा कि मैं कस्टम डिपार्टमेंट से बात कर रही हूं और आपका कुछ सामान लंदन से आया है। जिसके लिए आपको कस्टम चार्ज देना होगा। फिर, उन्होंने उनकी पुत्री के व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर बताया कि उस सामान में कुछ विदेशी मुद्रा और कीमती गहने हैं और उसके कारण उस पर मनी लांड्रिंग का आरोप लग सकता है। इससे बचने के लिए कुछ पैसे जमा करने पड़ेंगे, नहीं तो वह उनकी पुत्री को गिरफ्तार करवा देंगे। यह सब सुनकर उनकी पुत्री बहुत डर गई। इसके बाद फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लगभग 14 लाख रुपये धोखाधड़ी से ले लिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार