इंजीनियर ने पीएम मोदी की प्रतिमा के साथ की अभद्रता, मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश, चंदौली के चकिया का है निवासी



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर तस्वीर पर जूता का माला पहनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके तस्वीर पर जुता का माला पहनाते शख्स नजर आ रहा है। मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र हितराम निवासी चकिया चंदौली ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके तस्वीर पर जूता की माला पहनाकर वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर आपत्ति दर्ज किया गया। जिसके बाद कटरा पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 501, 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर तालाश में जुट गई है। 


आरोपी युवक सोनभद्र जिले के जल निगम में पूर्व में इंजीनियर के पद पर तैनात था। जहां पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मामले में कटरा कोतवाल रमेश यादव ने बताया मामले में वायरल वीडियो की आधार पर एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मुलतः चंदौली जिले का है। हाल पता उसका जिला है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार