इलाहाबाद मेें गंगा में नहाने गईं पांच किशोरियां डूबीं, तीन मौत

एक बालक व दो  किशोरियों को गोताखोरों ने तीन को बचाया

जनसंदेश न्यूज़
कौशाम्बी/प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुरई गांव में गंगा नदी में स्नान करने गयी 5 बालिकाएं और एक बालक नदी में डूबने लगे। जिस पर गोताखोरों की मदद से दो बालिकाओं और एक बालक को नदी से बाहर निकाल कर बचाया जा सका है। 
जबकि स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीन बालिकाओं की गंगा डूबने से मौत हो गई है। तीन बालिकाओं की एक साथ मौत की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और जिसने भी इस हादसे को सुना वह गंगा नदी की ओर भागते पहुंच गया। गोताखोरों की मदद से तीनों किशोरियों की लाश को नदी से निकाल लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पूरामुफ्ती पुलिस भी पहुंच गई है।


जानकारी में बताया जाता है कि गंगा नदी में डूबने से मीनू देवी उम्र 15 वर्ष पुत्री मानसिंह, सीता देवी उम्र 13 वर्ष पुत्री मायाराम, आशा देवी उम्र 14 वर्ष पुत्री देशराज शामिल है। यह तीनों की किशोरियां एक ही परिवार की बताई जाती है।


हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की जुटी भीड़


गंगा नदी के कुरई घाट में स्नान करने के दौरान तीन बालिकाओं की डूब कर मौत की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची लोग हतप्रभ रह गए और ग्रामीण मृतक के घर में एकत्रित होने लगे। इस अनहोनी को परिजन सहन नहीं कर पाए और दहाड़ मार कर रोने लगे। तीन किशोरियों की मौत की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार पर मित्रों का भी हुजूम मृतकों के घर में उमड़ पड़ा है। चारों तरफ विलाप मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार