हिसाब-किताब के दौरान आवेश में आये बस मालिक पुत्र ने कंडक्टर और खलासी  को मारी गोली, मची सनसनी

एक की मौत दूसरा घायल    

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रौजा मुहम्मदाबाद बस स्टैंड पर बस मालिक के पुत्र ने हिसाब किताब के दौरान कंडक्टर और खलासी को गोली मार दिया। जिसमें प्राइवेट बस कंडक्टर की मौत हो गई। वहीं खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है। यह वारदात शनिवार की देर रात को हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस अफसर इस मामले की छानबीन में जुट गए है।


आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित चकभाई खान गांव निवासी राम केवल यादव (50) लगभग 25 वर्षों से वाराणसी से गाजीपुर जाने वाली खान प्राइवेट बस पर कंडक्टर की नौकरी करता था। शनिवार की देर रात चालक भरत ने कंडक्टर को मालिक से मिलने के लिए मुहम्मदाबाद बस स्टैंड पर बुलाया था। जब कंडक्टर वहां पहुुंचा तो बस मालिक का पुत्र अंशू ने उससे गाड़ी हिसाब किताब पूंछने लगा। 


उन दोनों के बीच अभी बातचीत चल ही रही थी कि अंशू ने कंडक्टर को पिस्टल सटा दिया। कंडक्टर अभी कुछ समझ पाता कि वह गोली चला दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद दबंग बस मालिक पुत्र ने इसके बाद भांवरकोल सुखडेहरा निवासी खलासी संजय यादव के ऊपर भी पिस्टल से फायर झोंक दिया।  लेकिन संयोग अच्छा रहा कि गोली उसके दाहिने कंधे में जा लगी। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। घायल कंडक्टर को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं खलासी संजय यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। 


इसी बीच किसी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि घटना में छानबीन चल रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया जाएगा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार