हरियाणा निर्मित 40 लाख कीमत की शराब को बिहार लेकर जा रहे थे तस्कर, चढ़े हत्थे



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सैयदराजा पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर बीते गुरुवार की रात नौबतपुर के पास डीसीएम पर लदा 40 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी। उक्त शराब हरियाणा से तस्करी कर बिहार प्रांत ले जायी जा रही है। पुलिसिया कार्यवाही में हरियाणा प्रांत निवासी दो तस्कर हत्थे चढ़े, जबकि वाहन स्वामी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। उक्त मामले का शुक्रवार एएसपी प्रेमचंद ने पुलिस लाइन में खुलासा किया।


इस दौरान उन्होंने बताया कि सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत मय हमराही व स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह व निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह हमराहियों संग नौबतपुर के पास वाहनों की जांच-पड़ताल में जुट गए। तभी सैयदराजा की तरफ से डीसीएम पीबी03एवाई5931 आती दिखी। बाहरी प्रांत की गाड़ी होने पर पुलिस ने वाहन रोक दी, जब पुलिस ने वाहन रोककर तलाशी ली तो उसमें लगी कुल 10428 बोतल बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस पुलिसिया कार्यवाही में वाहन स्वामी अंधेरे का लाभ लेकर मौके से भागने में सफल रहा।



 उधर, वाहन सवार तस्कर रोहितास यादव व दीपक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे शराब को हरियाणा से बिहार प्रांत बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को वाहन समेत थाने ले आयी और आबकारी अधिनियम में निरूद्ध कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में देवेंद्र सिंह यादव, जय प्रकाश यादव, अमित कुमार, बृजकुमार मिश्रा, राजेश यादच, प्रमोद सिंह, देवेंद्र सरोज, अमृतांशु मिश्रा आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार