हैवान पति ने मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी का सिर काटकर पूजा स्थल पर दफनाया, अंधविश्वास में जुड़ा माममा, मची सनसनी
पिता के कृत्य को देख बेहोश हुए बच्चों ने होश में आने पर बताई पूरी घटना
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। अंधविश्वास के चक्कर में फंसे एक पत्नी ने एक युवक ने अपने ही पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद उसने अपने घर में ही उसके शव को दफना दिया। वहीं उसके कटे सिर को पूजा स्थल के पास दफना दिया। सबसे हैरत की बार यह रही कि हैवान पिता ने अपने मासूम बेटों के सामने ही पूरी घटना को अंजाम दिया। घटना से बदहवास बच्चे बेहोश हो गये, होश में आने बच्चों ने यह जानकारी दी तो सनसनी मच गई।
घटना सिंगरौली जनपद की बैढ़न कोतवाली अंतर्गत शासन पुलिस चौकी क्षेत्र के बसौड़ा-जरहां इलाके की है। बुधवार की देर रात गांव निवासी 40 वर्षीय बृजेश केवट ने अपने पत्नी बिट्टी केवट की हत्या गला काटकर कर दी। हत्या के बाद कमरे में गड्ढा खोदकर उसके शव को दबा दिया। पत्नी के कटे सिर को उसने दूसरे कमरे में बने पूजा स्थल के समीप गड्ढा खोदकर दबा दिया। आरोपित ने जब अपने पत्नी की हत्या की तो उसके दो पुत्र सुबेन्द्र कुमार (10) एवं मनोज केवट (8) वहीं मौजूद थे।
पिता के कृत्य देख दोनों बच्चे वहां से बाहर भागे और बेहोश होकर गिर गए। होश आने पर सुबह बच्चों ने घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी सासन भीपेन्द्र पाठक मौके पर पहुंच कर गड्ढे से शव को निकलवा कर अन्त्य परीक्षण के लिए बैढ़न भेजा। पुलिस ने पूजा स्थल से कटे हुए सिर को बरामद किया। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया था। जिसे खुटार पुलिस चौकी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि हत्या के एक दिन पूर्व मृतका एवं उसके बच्चे सासन पुलिस चौकी जाकर सूचना दी थी। मृतका महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका पति हत्या करने की मंशा रखता है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिससे यह जघन्य घटना घटित हुई।
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे ने लापरवाही को स्वीकार किया। कहा कि इस संबंध में जांच करने के बाद संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह, एएसपी प्रदीप शेन्डे, सीएसपी बैढ़न टीआई अरुण पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।