हैदरगढ़ के जन औषधि केंद्र पर आईएएस कैडर के एसडीएम ने मारा छापा
हैदरगढ़, बाराबंकी। नियम विरुद्ध तरीके से दवाओं की बिक्री की शिकायतें आने के बीच उपजिलाधिकारी आनन्दवर्धन सिंह ने गुरुवार दोपहर जिला आयुष निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से हैदरगढ़ के जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाईं गई। नियम विरुद्ध तरीके से जन औषधि दवाइयों के अलावा भी अन्य दवाएं केंद्र पर बेची जा रही थी, । इस निरीक्षण में ऐसा कोई भी लाइसेंस उपलब्ध नही मिला जिसमें अन्य औषधियों की बिक्री की अनुमति मिली हुई हों। । इस अवसर पर भारी मात्रा में जेनेरिक दवाओं को सीज किया गया एवम् इनकी लिस्ट बनाकर केंद्र मालिक के हस्ताक्षर बनवाए गए।
कई एक्सपायर्ड दवाएं भी मिलीं। कुछ दवाएं नमूने के तौर पर ली गईं, जिनकी लैब में जांच कराई जाएगी। भारी अनियमितताओं के कारण अग्रिम विधिक कार्रवाााई संपादित की जा रही है।यदि इसी विकास क्षेत्र त्रिवेदी गंज के भिलवल, खैराकनकू, खैराबीरू, दहिला, बडवल, मनोधपुर, पोखरा आदि स्थानों पर मेडिकल स्टोरों की जांच कर ली जाती तो बहुत बडे म्रष्टाचार का उजागर हो जाता।