हाईकोर्ट की सीढ़ियों से उतरते वक्त तहसीलदार को हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत, शोक की लहर

अंतिम संस्कार में शामिल हुए डीएम, एसपी, एसडीएम व राजस्वकर्मी



जनसन्देश न्यूज
भदोही। तहसीलदार भगवान दास गुप्ता के अचानक निधन से जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में राजस्वकर्मी शुक्रवार को सुबह अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज रवाना हुए। इसके चलते तहसील परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकतर कार्यालय बंद रहे। जबकि इक्का दुक्का खुले कार्यालयों में भी कामकाज नहीं हो सका। 


बताते चलें कि गुरुवार को जमीन संबंधी एक मुकदमे के सिलसिले में तहसीलदार भगवान दास गुप्ता हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट की सीढ़ियों से उतरते समय उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वें गिर पड़े। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से जवाब होने के बाद कंपनी बाग स्थित सरस्वती हार्ट केयर में ले जाया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने इसकी पुष्टि देर शाम को की। 



प्रयागराज जनपद के करछना निवासी भगवान दास गुप्ता (55) ने दो साल पहले भदोही तहसीलदार का पद संभाला था। इसके पहले वे लंबे समय तक कौशांबी जनपद में तहसीलदार रहे। अपने कर्तव्यों के निर्वहन में ईमानदारी बरतने व सरल स्वभाव के कारण वह भदोही के लोगों में खूब लोकप्रिय थे। यही कारण है कि उनके निधन से लोगों को तगड़ा झटका लगा है। कई राजस्वकर्मी रात में प्रयाग राज को रवाना हो गए थे। जबकि सुबह भदोही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीलाल, शासकीय अधिवक्ता सर्वेश पाल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। 


शुक्रवार को दारागंज, मोरी रोड, प्रयागराज स्थित विद्युत शवदाह गृह पर तहसीलदार भदोही का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े भाई ने दी। अंतिम विदाई के समय जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक भदोही, उप जिलाधिकारी भदोही, औराई और ज्ञानपुर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील भदोही के स्टाफ, अधिवक्ता उच्च न्यायालय, तहसील भदोही, मुहल्लेवासी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार