घर से 500 मीटर दूर गांव के सीवान में मिला युवक का शव, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज
ड्रमण्डगज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के परसिया कला गांव के सिवान में एक युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के परसिया कला गांव निवासी राजकुमार कॉल 25 वर्ष पुत्र जवाहर कोल की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 500 मीटर दूर सिवान में मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के मौत की सूचना गांव में लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान में कुछ लोग अपने मवेशियों को बांधते थे। वहीं लोग घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया।
परिजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिस सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष मोती सिंह यादव, चौकी प्रभारी मतवार आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ किया। मृतक तीन बहनों तथा दो भाइयों में छोटा था। मृतक के तीन बेटे हैं। घटना के बाद मृतक की पत्नी सरोज का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष मोती सिंह यादव ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुआ है। मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।