घर पहुंचने से पहले ट्रक ने युवक को मारा धक्का, बुझा घर का इकलौता चिराग, साथी गंभीर
चालक ट्रक सहित हुआ फरार, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव लेने से किया मना, लगा जाम
जनसंदेश न्यूज
चुनार/मीरजापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकीयाबाद निवासी 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चुनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकीयाबाद निवासी प्रमोद कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र फूलचंद बाइक से घर के लिए जा रहा था। बाइक पर बैठा साथी ओमप्रकाश पुत्र गिरजा प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी बकियाबाद भी साथ में था। वहीं सामने से चचेरी मोड़ पर ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश पुत्र गिरजा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घरवालों के साथ ट्रामा सेंटर भेजा।
मृतक के तीन बच्चे हैं, जो कि बिजली मैकेनिक का कार्य करता था। घटना के बाद मौके पर मौजूद गांव वाले चचरी मोड़ पर ट्रक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। जबकि ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया। घर का इकलौता चिराग बुझने के बाद पिता की हालत रो रो कर बुरा हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने शव को पुलिस को लेने से मना करते हुए अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी चुनार मनोज कुमार सिंह अपने हमराहिओं के साथ परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए संतुष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा रहा।