घर में होने वाली थी बेटे की शादी, चोरों ने पूर्व फौजी के घर से आठ लाख के जेवर सहित लाखों नगदी उड़ाया



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजगमगढ़। थाना क्षेत्र के हैदर पुर ग्राम सभा में बुधवार की रात्रि चोरों ने एक पूर्व फौजी के घर 8 लाख का गहना व डेढ़ लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घटना के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई।


अतरौलिया थाना क्षेत्र के हैदर पुर ग्राम निवासी रामकिशन विश्वकर्मा सेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में प्रयागराज रेलवे में कार्यरत हैं। आगामी 9 दिसंबर को उनके लड़के की शादी है। जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ है। चोरी के संबंध में पीड़ित परिवार के सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि रात लगभग 10 बजे पूरा परिवार भोजन आदि करके सोने चला गया। जिसमें घर की दो महिलाएं व दो बच्चे छत पर सो रहे थे। पुरुष वर्ग घर के बाहर दलानी में सो रहे थे। 



रात लगभग 12 से 3 के बीच में छत के रास्ते चोर घर के अंदर प्रवेश कर पांच कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी व बक्सों को तोड़कर 8 लाख के गहने व डेढ़ लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। सुबह जब छत पर सो रही महिलाओं का नींद खुला तो वह घर के अंदर आई तो कमरे के सभी ताले टूटे हुए वह सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जिसे देखकर महिलाओं के होश उड़ गए और आनन-फानन में घर के बाहर सो रहे युवाओं को इसकी जानकारी दी।


लोग घर के अंदर पहुंचे और चोरी का आकलन किए तो बताया कि लगभग 8 लाख के गहने और डेढ़ लाख रुपए नगदी चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को लड़के की शादी है। जिसकी तैयारी हम लोग लगभग लगभग कर ही चुके थे कि यह घटना हो गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में चोरी की तहरीर दी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा