घर में घुसकर शिक्षक की गोली मारकर की हत्या, भीड़ ने बदमाश को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के कुशीनगर में एक सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मच गया। जहां एक शिक्षक के घर में घुसे बदमाश ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके घर की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने लगा। इसी बीच गुस्साई भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस गुस्साई भीड़ के सामने एक ना चली।
सूचना के मुताबिक तरया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा निवासी सुधीर सिंह पुत्र मोहर सिंह सीमावर्ती बिहार में शिक्षक थे। सोमवार की स्कूटी से आए अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ तीन फायर झोंक दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद हमलवार घर की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करने लगा। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त हो गया। इसी बीच भीड़ आक्रोशित हो गई और कई लोग मौके पर लाठी-डंडा लेकर पहुंच गये। उन्होंने हमलावर की घेराबंदी करके पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस को देखकर हमलावर ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया लेकिन तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। गुस्साई भीड़ हमलावर के ऊपर टूट पड़ी। आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर हमलावर को मार डाला। पुलिस पूरे घटनाक्रम के दौरान लाचार नजर आई। मौके पर अब भी तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है।