घर में बिजली ठीक कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव में रविवार की सुबह बिजली का करन्ट लगने से विनोद कुशवाहा पुत्र शंकर कुशवाहा उम्र लगभग 35 वर्ष की मौत हो गयी। 


प्राप्त सूचना के अनुसार नेकनामपुर निवासी विनोद कुशवाहा पुत्र शंकर कुशवाहा उम्र 35 वर्ष अपने घर मे बिजली बना रहे थे। इसी बीच उन्हें करन्ट लग गया।  जिसके कारण विनोद कुशवाहा जमीन पर गिर गए। परिजनों के पता लगते ही आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गयी।


मौत की सूचना मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया और परिजन रोने बिलखने लगे। विनोद बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी इस मौत से सभी लोग स्तब्ध रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा