गौरवान्वित हुआ जनसंदेश टाइम्स, समाचार संपादक विजय विनीत को पं. कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पुरस्कार


जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। वरिष्ठ पत्रकार एवं जनसंदेश टाइम्स के समाचार संपादक विजय विनीत को इस वर्ष के पं. कमलापति त्रिपाठी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार इन्हें कोरोना काल में बेहतरीन एवं साहसिक पत्रकारिता के लिए दिया गया है। इससे पहले यह पुरस्कार दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एके दुहा और पुण्य प्रसुन वाजपेयी को दिया जा चुका है। पुरस्कार के रूप में श्री विनीत को 50 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। 



(वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखें यह वीडियो)


पं. कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने पत्रतकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले इस साल के पुरस्कारों का एलान करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना काल में साहसिक पत्रकारिता के लिए विजय विनीत को चुना गया है। साहसिक आचंलिक पत्रकारिता के लिए मीरजापुर के पत्रकार पवन जायसवाल को भी यह पुरस्कार दिया गया है। 


उल्लेखनीय है कि मीरजापुर के नमक रोटी कांड की रिपोर्ट पवन जायसवाल ने जनसंदेश टाइम्स में ही छापी थी और समूचे मुहीम को जनसंदेश के समाचार संपादक विजय विनीत ने ही अंजाम तक पहुंचाया था। इस साल कोरोना काल में बनारस में कोईरीपुर में भूख से बेहाल मुसहरों के खास खाने के रिपोर्ट की लाइव रिपोर्टिंग की थी, जिससे समूची दुनिया में तहलका मच गया था। फाउण्डेशन की ओर चेन्नई की साहित्य सेविका डॉ. श्रावणी भट्टाचार्य तथा वाराणसी की पत्रकार सुश्री सरोज सिन्हा को विशेष पं. कमलापति त्रिपाठी सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार