गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबा किशोर, हुई मौत, शव देख परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। कोतवाली शहर क्षेत्र के वासलीगंज चौकी अंतर्गत बरिया घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय गुरुवार को एक 15 वर्षीय किशोर लापता हो गया। किशोर के डूबने की खबर लगते ही घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की खोज में लग गई। जिसे स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया। 


शव को देखते ही घाट पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्का पोखरा निवासी आशीष शर्मा पुत्र दिलीप शर्मा उम्र करीब 15 वर्ष गुरुवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गया। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर व चौकी प्रभारी वासलीगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा