गंगा के कछार में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, धमकी देते हुए भागे बदमाश



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जनपद के शिवकुटी थाना क्षेत्र के गंगा कछार में बदमाशों ने रविवार की दोपहर एक युवक को गोली मार दी। हालांकि गोली उसके पैर में लगी वह जमीन पर गिर पड़ा। बदमाश उसको धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गोली युवक के पैर में लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं।


जानकारी के अनुसार प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र स्थित गंगा के कछार में रविवार की दोपहर मुकेश नामक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। मुकेश जमीन पर गिर पड़ा वह चिल्लाने लगा तू हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले। शिवकुटी निवासी मुकेश गंगा की कछार में खेती करता है। रविवार की दोपहर वह कछार में था। 


आरोप है कि इसी दौरान सनी नामक युवक ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। पैर में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गोली से घायल मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। इस मामले में शिवकुटी इंस्पेक्टर महेश सिंह का कहना है कि गोली मारने का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा