गलत ढ़ंग से चक्रवृद्धि ब्याज वसूल रही माइक्रो फाइनेंस कम्पनी, एजेण्ट पर कार्रवाई की मांग



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। विकास खंड बेरूआरबारी के करम्मर गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सेव माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के एजेण्ट पर गलत तरीके से चक्रवृद्धि ब्याज वसूल करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। करीब आधा दर्जन महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंप मांग की है कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं से गलत ढ़ंग से इस चक्रवृद्धि ब्याज को वसूलने से मना किया जाए। उनकी यह भी मांग है कि पैसा जमा करने के लिए कुछ समय दिया जाए और एजेण्ट विकास गिरि के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। 


ज्ञापन के जरिए महिलाओं ने बताया कि सेव माइक्रो फाइनेंस कम्पनी से ब्याज पर धन लिए थे। फर्म के एजेण्ट गाजीपुर निवासी विकास गिरि को पैसा जमा करते थे। मार्च महीने से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। समूह की महिलाओं का आरोप है कि 20 सितम्बर को शाम करीब 5 बजे विकास गिरि आए और चक्रवृद्धि ब्याज लेने की बात कहने लगे। जब इस ब्याज का कारण पूछा तो आग बबूला हो गए और गाली देने लगे। गांव के लोगों के बीचबचाव के बाद शांत हुए। महिलाओं ने इसकी जांच कराने के साथ एजेण्ट के विरूद्ध विधिक कार्रवाई की मांग की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार