गैंगरेप के आरोपी फरार भाजपा नेता की सपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर लगाया पोस्टर, दर्ज हुई एफआईआर
जनसंदेश न्यूज़
इलाहाबाद। शहर में सपा के छह नेताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये सभी सपा ने गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी बीजेपी नेता का पोस्टर चौराहे पर लगा दिया। इतना ही भाजपा नेता के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा नेताओं ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सपा नेताओं का कहना था कि वें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही आदेशों का पालन कर रहे थे।
आपको बता दें प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सख्त सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं से छेड़खानी और रेप के आरोपियों का शहर में पोस्टर लगाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद रविवार को सपा नेताओं ने गैंगरेप के आरोप में घिरे डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी का सुभाष नगर चौराहे पर पोस्टर चिपका दिया और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में सपा नेता संदीप यादव समेत छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं सुभाष चौराहे पर लगे पोस्टरों को हटा दिया है।