एसपी ने कई उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर


जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कईं उप निरीक्षकों का तबादला किया है। संजय कुमार सिंह पुलिस लाइन से वाचक, पुलिस अधीक्षक पीआरओ से प्रभारी जांच प्रकोष्ठ, अनुराग कुमार पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, कौशलेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से नोनहरा, सुरेन्द्र कुमार दुबे पुलिस लाइन से भांवरकोल, पवन कुमार एस एस आई दिलदारनगर, अशोक कुमार राय नोनहरा, धीरेन्द्र कुमार ओक्षा जेल से सैदपुर, कुलदीप शर्मा हुरमुजपुर से सैदपुर, राजीव त्रिपाठी देवरिया से बिरनो, सुनील तिवारी कोतवाली, अमित कुमार सिंह नोनहरा से भांवरकोल, राम कुमार ओक्षा नोनहरा से बिरनो, विष्णु कुमार गौतम सादात से नोनहरा किया गया है। यह तबादला कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार