एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 19 चौकी प्रभारी समेत 37 उप निरीक्षकों व 57 सिपाहियों को किया इधर से उधर



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया। जिसके तहत 19 चौकी प्रभारी समेत 37 उपनिरीक्षक तथा 57 सिपाही के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया। इस प्रकार फतहां चौकी प्रभारी राजेश सिंह को चौकी प्रभारी अहरौरा नगर बनाया गया तथा चौकी प्रभारी पैड़ापुर श्याम जी यादव को थाना जिगना भेज दिया गया। 


वहीं चौकी प्रभारी अदलपुरा संजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी पैड़ापुर तथा संजय सिंह चौकी प्रभारी डबक को थाना चुनार भेजा गया। चौकी प्रभारी शेरवा आलोक कुमार सिंह को चौकी प्रभारी फतहां, वहीं थाना विंध्याचल के उप निरीक्षक तेज बहादुर राय को चौकी प्रभारी शेरवां, अहरौरा नगर के चौकी प्रभारी विमलेश सिंह को चौकी प्रभारी खैरा, चौकी प्रभारी गैपुरा राम सिंहासन शर्मा को चौकी प्रभारी शक्तेसगढ़ का प्रभार दिया गया। 


इसी क्रम में चौकी प्रभारी लाल डिग्गी भारत भूषण सिंह को चौकी प्रभारी गैपुरा, चौकी प्रभारी नटवां शाहिद खान को थाना जिगना, चौकी प्रभारी दुबार कला राम नगीना यादव को चौकी प्रभारी मतवार, चौकी प्रभारी बरकछा संतोष कुमार सिंह को चौकी प्रभारी अदलपुरा, उपनिरीक्षक अखिलेश पांडेय को थाना चुनार से चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज, चौकी प्रभारी शक्तेशगढ़ अजीत कुमार श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी बरकछा, चौकी प्रभारी बरौधा लव सिंह को चौकी प्रभारी करनपुर, उपनिरीक्षक बालि मौर्य थाना जिगना को चौकी प्रभारी बरौधा, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी करनपुर अभिषेक कुमार सिंह को चौकी प्रभारी नटवां, चौकी प्रभारी वासलीगंज शिव प्रकाश यादव को कोतवाली कटरा, चौकी प्रभारी विंध्याचल धाम रविकांत मिश्रा को चौकी प्रभारी वासलीगंज, चौकी प्रभारी मतवार आनंद कुमार सिंह को प्रभारी दुबार कला का प्रभार दिया गया। 


वहीं चौकी प्रभारी खैरा राजेश प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी डबक भेजा गया। कोतवाली देहात से उपनिरीक्षक शंभू नाथ यादव को थाना कछवां, देहात कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव को थाना हलिया तथा कोतवाली कटरा से उप निरीक्षक सरफराज अहमद को थाना कछवां, थाना विंध्याचल के उप निरीक्षक रमेश राम को कछवां, कोतवाली देहात के उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव को थाना विंध्याचल, कोतवाली कटरा के उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ओझा को थाना कछवां, थाना विंध्याचल के उप निरीक्षक सुनील कुमार को थाना जमालपुर, कोतवाली कटरा के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को थाना जमालपुर, थाना जमालपुर के उपनिरीक्षक उमाशंकर को कोतवाली कटरा, थाना जमालपुर के उपनिरीक्षक इंद्र भूषण मिश्रा को चौकी प्रभारी विंध्याचल धाम, थाना हलिया के उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद यादव को थाना कोतवाली देहात, कछवां के उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी लाल डिग्गी, कछवां के उप निरीक्षक विनोद प्रधान को थाना जिगना, थाना कछवां के उप निरीक्षक सूर्यनाथ सिंह को कोतवाली देहात, थाना कछवां के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार को कोतवाली कटरा का प्रभार दिया गया। वहीं 57 कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है।                                                       


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा