एफसीआई गोदाम पर लगी ट्रकों की लाइन, हाईवे पर 5 किलोमीटर तक लंबा जाम, आमजन घंटों परेशान, प्रशासन बना रहा अनजान



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित देवकठियां एफसीआई गोदाम के पास ट्रकों की लाइन लग जाने से नेशनल हाइवे पर सोमवार को भीषण जाम लग गया। गाजीपुर से मऊ जाने वाला मार्ग देवकठियां-अंधऊ पर करीब चार घंटे तक वाहन सवार फंसे रहे। लेकिन कोई जिम्मेदार पुलिस अधिकारी या जवान वहां नहीं पहुंचा।    


देवकठियां एफसीआई गोदाम पर इस समय चावलों की आवक शुरू हो गया है। वहां भंडारण क्षमता की कमी के चलते ट्रकों की लंबी लाइन गाजीपुर-मऊ मुख्य मार्ग पर लग जाती है। यहां ट्रक चालक सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ाकर गोदाम में अपनी बारी का इंतजार करने लगते है। जिससे वहां घंटों जाम की स्थिति बन जाती है। एफसीआई गोदाम पर महीनें में कई बार चावल का भंडारण होता है, जहां से अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता है। लेकिन गोदाम में पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से सड़को पर ट्रकें खड़ी हो जाती है। 


इस समय बरसात के पानी की वजह से जगह जगह गडढ़े हो जाने से लोडेड ट्रक सड़क पर ही खड़ा कर देते है। सोमवार को देवकठियां के पास करीब 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक भीषण जाम लगा रहा है। जाम इस कदर था कि गाड़ियों का पहिया रूक गया था। ऑटो वाहन चालक बार-बार गाड़ियों को स्टार्ट व बंद करते रहते थे। जाम इतना लंबा समय तक चला कि आटो चालक पेट्रोल बचाने के लिए अपनी सवारी सहित वाहन को ठेलते हुए नजर आए।


लेकिन इस भीषण जाम को खाली कराने के लिए कोई जिम्मेदार पुलिस नजर नहीं आया। थक हारकर वाहन स्वामी व यात्रि अपने ट्रैफिक की भूमिका निभाने लगे तब जाकर धीमे-धीमे जाम खुलता चला गया। इस दौरान जंगीपुर बाजार से लेकर अंधऊ तक करीब पांच किमी तक जाम लग गया। सवाल उठता है कि जिला प्रशासन इतने बड़े जाम के बाद भी लापरवाह क्यों बनी हुई है। इस संबंध में डिप्टी आरएमओ ने कहा कि एफसीआई विभाग से इस मामले में बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार