एमएलसी ने सरकारी नलकूप का किया उद्घाटन, 50 हेक्टेयर भूमि की सिचांई के लिए मिलेगा निशुल्क पानी
जनसंदेश न्यूज़
देवकली/गाजीपुर। डॉ. राममनोहर लोहिया 2000 नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना के तहत बासूचक ग्राम में स्थापित सरकारी नलकूप का लोकार्पण एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने फीता काटकर व नारियल चुनरी चढ़ाकर अनावरण किया। एमएलसी विशाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांग नलकूप लगाने की काफी लम्बे अर्सें से थी। 50 हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित होने से किसान सुचार रुप से खेती नही कर पाते थे।
यूपी सरकार के प्रयास के बाद किसानों को निःशुल्क पानी मिलने से उन्हे स्वालंबी बनने का अवसर मिलेगा। इस दौरान एमएलसी ने कदम का वृक्षारोपण करके गांव मे खाली पड़ी भूमि तथा सड़क के किनारे पेड़ लगाकर बड़ा होने तक उसकी देखभाल करने का आहवान किया। इसके अलावा सभी लोगों से अपील किया कि कम से कम एक पेड़ लगाए।
वहीं, नलकूप लगाने के लिए अपनी निजी जमीन देने वाले टनमन सिंह को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संध के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, अधिशासी अभियन्ता द्वितीय खण्ड के अमित सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, नरेन्द्र पाल, प्रदीप सिंह, बुच्ची सिंह, रतन तिवारी, लाल पाण्डेय, गनेश सिंह, राजेश यादव, मोहन यादव, घुरे राम, बसंतलाल, आनंद सिंह, अभय सिंह, तेजबहादुर सिंह आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे।