द्वितीय राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता ने रचा इतिहास, अब तक 10 लाख 374 प्रतिभागियों ने किया आवेदन

13 एवं 14 सितम्बर को आयोजित की जायेगी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। आगामी 13-14 सितंबर को भारत रत्न पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया (UP Congress Social Media) द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (General knowledge competition) की तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने में जुटा हुआ है।


लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट समेत कई आकर्षक पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में विजेता को जिले स्तर पर लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएगें। छात्र- छात्राओं में इस प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है। अब तक इस प्रतियोगिता में 10 लाख 374 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।


‘मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है’ प्रतियोगिता की टैग लाइन
ज्ञातव्य हो कि राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर युवाओं और छात्र-छात्राओं के लिए राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। यह प्रतियोगिता 13-14 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी जिसमें 16 से 22 आयु वर्ग तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता की टैग लाइन है ’मैं युवा हूं और मेरा भी एक सपना है’। कोरोना काल में जब सभी विद्यालय और कॉलेज बंद चल रहे हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच में जाने का एक प्रयास किया गया है।


‘भारत की सशक्तीकरण की यात्रा है’ सामान्य ज्ञान क्विज का विषय
13 से 14 सितम्बर को आयोजित की जा रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम का विषय ‘भारत की सशक्तीकरण की यात्रा’ है जिसके जरिये भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी द्वारा इस देश के लिए किये गये योगदान को क्विज के जरिये युवाओं तक पहुंचाया जायेगा। जिसमें सभी कांग्रेसजनों को पूरी ताकत के साथ जुटना है। परीक्षा में भाग लेने के लिए उन्हें www.yuvajoah.in पर रजिस्टर करना है जो कि पूरी तरह निःशुल्क है। परीक्षा ऑनलाइन होगी और परीक्षा देने के लिए रजिस्टर करने वालों केा मैसेज के द्वारा एक लिंक भेजा जाएगा। इस लिंक को खोलकर विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। विद्यार्थी www.yuvajoah.in पर लॉग इन करके भी परीक्षा दे सकते हैं।


5 सही जवाब देने वाले भी होंगे पुरस्कृत
इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के चेयरमैन मोहित पाण्डेय ने कहा कि आगामी 13 व 14 सितम्बर को ऑन लाइन क्विज कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस पार्टी कर रही है जिसमें 30 मिनट में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब प्रतिभागियों को देना होगा और वेबसाइट दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे के बीच खुली रहेगी। विजयी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक ईनाम भी रखा गया है। प्रदेश भर में लगभग साढ़े 6 लाख प्रतिभागी अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। 5 सही सवालों का जवाब देने वालों को भी पुरस्कार मिलेगा।


उन्होंने आगे कहा कि आज जो लोग डिजिटल इंडिया की बात करते हैं वह आदरणीय राजीव गांधी जी की देन है। पिछले वर्ष आफ लाइन था किन्तु इस बार कोरोना महामारी की वजह से ऑन लाइन फार्म भरवा कर 13-14 सितम्बर को क्विज का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लगभग साढ़े 10 लाख 374 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार