दुष्कर्म मामले में नया मोड़, महिलाओं के विवाद में गोद से गिरे मासूम की मौत का आरोप लगाकर हंगामा



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के कंजासा गांव में दो दिन पूर्व किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में बुधवार के दिन नया मोड़ ले लिया है। आरोपी पक्ष ने पीड़िता पक्ष के परिजनों के ऊपर मारपीट के दौरान मासूम के जमीन पर गिरने से हुई मौत का आरोप लगा हंगामा किया है और दर्जनों की संख्या में थाने पहुंच महिलाओं ने थाने में शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।


कंजासा गांव में रविवार की शाम शौच गई एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। मामले की शिकायत पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ घूरपुर पुलिस से सोमवार के दिन की थी। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार उसके घर जाकर दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नही आया। 


इधर मंगलवार की रात आरोपी पक्ष के परिजनों ने घूरपुर थाने पहुंच किशोरी पक्ष के ऊपर मारपीट के दौरान अपनी दादी गीता के गोद से गिरे मासूम आर्यन दो वर्ष पुत्र अजय कुमार निषाद को लगी चोट के चलते इलाज के दौरान मौत हो जाने की शिकायत की है। पुलिस मासूम के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़िता किशोरी के पक्ष के भी कई महिलाएं थाने पहुंच मासूम की मौत बीमारी से होने की बात कही और कहा कि दुष्कर्म का आरोपी पेशबंदी कर समझौते का दबाव बना रहा है। थाने पहुंच दोनों पक्ष देर शाम तक एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में डटे रहे।


उधर पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मासूम के मौत कारण स्पस्ट होगा। उधर दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन दुष्कर्म के प्रयास का मामला तीन होने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। इसे लेकर लोगों में असंतोष भी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार