दुराचार के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली


जनसंदेश न्यूज़
सीतापुर। बीते एक सप्ताह पहले थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुए सामूहिक दुराचार के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक भी घायल हुआ।


बताते चले थाना क्षेत्र की युवती ने सामूहिक दुराचार करने की तहरीर थाने पर दी थी। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुऐ मौका मुआयना कर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश के साथ युवती को शासन से आर्थिक सहायता दिलाये जाने के साथ अभियुक्तो की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। सोमवार को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त आसिफ को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक दारोगा भी घायल हुआ। दोनों का उपचार कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया एसपी के निर्देशन मे विविध स्तरों पर कार्यवाही की जा रही है। घटना में पांच युवकों को अभियुक्त बनाया गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो