दुकान पर जा रहे अधेड़ को डीसीएम ने रौंदा, दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

जनसंदेश न्यूज 
मरदह/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के सामने मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह आठ बजे डीसीएम गाड़ी ने एक व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे मरदह कि तरफ से मऊ कि तरफ जा रहे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 


थाना क्षेत्र के कोड़री गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय उर्फ राजू (45) पेशे से  मजदूर पुत्र अवधनाथ पाण्डेय जो प्रतिदिन की भांति अपने घर से साइकिल द्वारा मऊ जनपद स्थित महावीर इण्टर प्राइजेज की दुकान पर ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही वह हैदरगंज गांव स्थित सहकारी समिति सोसायटी के सामने पहुंचे कि  वाराणसी से ट्रांसपोर्ट का समान लेकर मऊ जा रहे डीसीएम गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह साइकिल से छींटककर डीसीएम गाड़ी के चक्के के नीचे आ गए और डीसीएम उन्हें रौंदते हुए आगे निकल कर भागने लगा। 


इसी बीच लोगों की नजर पड़ी तो चालक सहित डीसीएम गाड़ी हैदरगंज चट्टी पर दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया। मृतक के पुत्र अमृतांशू पाण्डेय के तहरीर पर चालक सच्चन यादव निवासी करमी, थाना चिरैयाकोट, जिला मऊ के खिलाफ संबधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया गया और डीसीएम गाड़ी कब्जे में कर लिया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा