डूब रही बेटी को बचाने के लिए मां ने तालाब में लगाई छलांग, दोनों की मौत, मचा कोहराम



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के बिगही गांव स्थित चौहान बस्ती स्थित तालाब में डूब रही तीन वर्षीय बेटी को बचाने मां ने छलांग लगा दी। गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी। माँ व बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चौरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बिगही गांव निवासी विनोद चौहान की पत्नी सुलेखा देवी 26 वर्ष अपनी तीन वर्षीय बेटी सोनाली को लेकर घर से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मनरेगा के तालाब में कपड़ा धोने के लिए गई थी। वही मां सुलेखा देवी जब गंदे कपड़े को धो रही थी। उसी समय उसकी बेटी सोनाली तालाब में फिसल गयी और डूबने लगी। 



तालाब में बेटी को डूबता देख मां घबरा गयी और आनन-फानन में बिटिया को बचाने के लिये तालाब में कूद गयी। जहां गहरे तालाब में पानी अत्यधिक होने के चलते माँ व बेटी की डूबने से मौके पर मौत हो गयी। इस घटना की सूचना गांव के लोगों ने परिजनों सहित पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के चलते गांव में शोक व्याप्त है।
 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार