धरना प्रदर्शन कर पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा ने सौंपा ज्ञापन


जयसिंहपुर: सुलतानपुर जिले के सदर जयसिंहपुर विधान सभा के पूर्व सपा विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों ने  तहसील मुख्यालय जयसिंहपुर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने गगनभेदी नारों से आवाज बुलंद कर जनता को जागरूक करने का काम किया।

गौरतलब हो कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जयसिंहपुर तहसील के बगल स्थित बाग में क्षेत्र के सपाई इकट्ठा हुए।भीड़ इतनी बढ़ती गई कि पूरा माहौल सपा मय हो गया। धरना प्रदर्शन के दौरान भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर उड़ी धज्जियाँ। काफिले के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हौसिला यादव, जिला महिला अध्यक्ष शारदा यादव, जिला सचिव गौतम वर्मा, भानमती बेगम, ओमप्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी उपाध्यक्ष राममूरत निषाद, आदि नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम बाग से तहसील की ओर रवाना हुआ, लाल टोपी लगाए और झंडा बैनर तख्ती लेकर जब सपाई सड़क पर निकले तो पूरा माहौल सपा मय हो गया।


तहसील परिसर में पहुंचकर विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सपाइयों धरने पर बैठने गए। इस दौरान विधायक पूर्व विधायक अरुण वर्मा ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है, छात्र विरोधी है, नौजवान विरोधी है, महंगाई, कानून व्यवस्था सब फेल हो चुकी है, आदि मुद्दों पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार