देवरिया में बोले सीएम योगी, कारोना काल में भी नहीं रूकी विकास की रफ्तार


देवरिया। जनपद के छात्रो को अब डाक्टर बनने के लिए कोरिया, अमेरिका,रूस या विदेशो में अब कहीं नही जााना पड़ेगा। इस जनपद के छात्र अब अपने गृह जनपद में पढ़ेगे और डाक्टर बनेगे तथा यहां के लोगो का इलाज करेगे। पहले यहां के लोगो को इलाज कराने के लिए दिल्ली, गोरखपुर,लखनऊ, जाना पड़ता था लेकिन अब इस जनपद में ही इन बड़े शहरो में मिलने वाला इलाज उपलब्ध होगा। 
   


उक्त बाते सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान चीनी मिल ग्राउण्ड में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जन को अपने स्वागत के लिए तैयार खड़े लोगो को लुभाने  के लिए अपने हैलीपैड से पैदल ही चलकर अपने मंच तक पहुंचे,जिसकी वहां उपस्थित लोगो ने काफी सराहना किया तथा जोरदार स्वागत किया।  मंच से सम्बोधित करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जनपद में बन रहे मेडिकल कालेज में 100 एम0बी0बी0एस0 की सीटो पर पढ़ाई अगले साल शुरू हो जायेगी जो कि इस जनपद के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि मै इस मंच से जनपदवासियों को यह बता देना चाहता हूं कि अब इंसेफलाइटिस नाम की  बिमारी जिसके चपेट में आने से हर साल हजाारो बच्चो की मौत हो जाती थी वह अब मेरे व केन्द्र सरकार के सहयोग से समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मै सत्ता में नही था तो यह बिमारी भयंकर रूप में थी और नौनिहालो की मौत की संख्या लगातार बढ़ रहा था, जिसे देखकर मेरा कलेजा फट जाता था। जब मै सत्ता में आया तो इस बिमारी को समाप्त करने क्रे लिए कई तरह के उपाय किये और यह बिमारी जड़ से समाप्त हो गयी। 


  उन्होंने कहा कि मै अपने इस दौरे के दौरान स्पष्ट  रूप से यह देख सकता हूं कि अतिवृष्टि के कारण इस जनपद में किस तरह से जल भराव हुआ है। इस जल भराव से यहां के लोगो को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मै नगर पालिका को बड़े पैमाने पर धन अवमुक्त करूंगा जिससे कि नगर पालिका बड़ा नाला बनाकर इस समस्या से आम जन को निजात दिला सके। इस अतिवृ़िष्ट जिसको भी क्षति हुई है, जिनका मकान गिरा है या फसल नुकसान हुंई है उसकी भरपाई हर हाल में किया जायेगा। 
   उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए इस समय कोरोना महामारी के रूप में उभर का सामने आयी है और सभी लोग इस बिमारी से परेशान है। इस बिमारी की कोई दवा नही हैं। इस बिमारी से केवल बचाव किया जा सकता है, इसके लिए मास्क लगाये और अपने हाथो को साफ रखे तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। कोरोनो महामारी उत्तर प्रदेश में काबू में है। हम लोगो ने इंसेफलाटिस की कार्य योजना के अनुसार इस बिमाारी पर भी काबू पाने की कोशिश किया जो कि सफल रहा और जिसके कारण यह बिमारी काबू में है। अन्य प्रदेशो के अपेक्षा कोरोना से यहां काफी कम लोग पीड़ित है तथा यहां रिकवरी रेट भी ज्यादे है। उन्होंने कहा कि इस जनपद से मेरा कुछ खास ही सम्बन्ध रहा है। इस जनपद की कोई भी समस्या या शिकायत जब भी मेरे पास आ जाती है तो मै उसके त्वरित निस्तारण का आदेश देता और यह कोशिश करता हूं कि इस जनपद से इस तरह की शिकायत मेरे पास तक नही पहुंचे उनका निस्तारण जनपद में शीघ्र ही कर दिया जाये। 
 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओ, बूथ कार्यकर्ता तथा पार्टी के पदाधिकारियों को उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की बात कहते हुये कि भाजपा सरकार ने आज जन के उनके हित तथा कल्याण के लिए जो योजनाएं चलायी है उनके बारे में उनको बताया जाय तथा इसका लाभ कार्यकर्ता हर हाल में उनको दिलाये। उन्होंने कहा इस जनपद के विधायक स्व0 जन्मेजय सिंह का पार्टी हित तथा इस जनपद के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस लिए उनके योगदान तथा उनके नाम को भुलाया न जा सके उनके नाम पर पार्क का नामकरण किया जायेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार