दीपिका ने मानी ड्रग्स चैट की बात, एनसीबी ने लगभग साढ़े पांच घंटे की पूछताछ


मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी ने लगभग साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। दीपिका ने ड्रग्स चैट की बात स्वीकार की है। लेकिन, ड्रग्स लेने से इनकार किया है। इस मामले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी एनसीबी ने लंबी पूछताछ की। तीनों ही अभिनेत्रियों से फिर पूछताछ हो सकती है। ड्रग एंगल मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, एनसीबी ने ड्रग चैट के बारे में पूछताछ की।


दीपिका सुबह 10 बजे से पहले ही एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गई। उन्हें लगभग 4:00 बजे पूछताछ के बाद छोड़ा गया। दीपिका को सुबह 10:00 बजे एनसीबी के गेस्ट हाउस बुलाया गया था। लेकिन, वह 10 मिनट पहले ही पहुंच गईं। एजेंसी


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो