डीआरएम ने किया गोमतीनगर स्टेशन का सघन निरीक्षण



लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका
अग्निहोत्री ने अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी तथा मण्डल
के शाखाधिकारियों एवं रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ
गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे पुर्नविकास के कार्यो का अवलोकन किया एवं
निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति के विषय में रेल भूमि विकास प्राधिकरण
के अधिकारियों के साथ चर्चा की।


निरीक्षण के दूसरे चरण में उन्होने निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ
गोमतीनगर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर निर्माणाधीन स्टेशन
प्लेटफार्म, नवीन रेलवे लाइन, फुट ओवर ब्रिज, एप्रोच रोड़ को देखा। साथ ही
स्टेशन पर यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा
निर्माणधीन कार्यो एवं गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया तथा उपस्थित
अधिकारियों से पार्सल हैण्डलिंग की सम्भावनाओं हेतु चर्चा की। उन्होने
यात्री सुविधाओं के विकास एवं निर्माण कार्य योजनाओं को त्वरित गति से
उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन हेतु निर्देश दिया।


तत्पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोमतीनगर
स्थित कोचिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने
निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, यार्ड, पिटलाइन, सिक लाइन एवं विद्युतीकरण
कार्य को देखा। साथ ही संरक्षा के दृष्टिगत हो रहे निर्माणधीन कार्यो एवं
गतिविधियों की प्रगति का जायजा लिया एवं कार्य के संपादन हेतु अपने सुझाव
एवं निर्देश दिये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार