दबंगों ने दिन दहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर


औरैया। शहर के मदार दरवाजा मुहाल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब  हल्की से साइकिल टच हो जाने पर दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा। जब युवक ने विरोध किया तो एक आरोपी अपने घर से तमंचा उठा लाया और  गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सैफई रिफर कर दिया गया।
औरैया के सदर बाजार में बबलू कॉस्मेटिक की दुकान पर विशाल चौहान काम करता है।विशाल बनियान के डब्बे लेने घर पर गया था। तभी साइकिल से वापास आते वक्त वहां खड़े निरजन वर्मा को साइकिल टच हो गई। इस पर निरंजन गालियां देने लगा। विरोध करने पर अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। जब विशाल को उसके दुकान मालिक के पुत्र ने बचाने की कोशिश तो उसे भी जमकर पीटा। इसके बाद निरंजन अपने घर से अवैध असलहा ले आया और विशाल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही लोग दौड़े और पुलिस को इसकी  सूचना दी। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर विशाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी हालत नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल कालेज रिफर  कर दिया गया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूंछताछ कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो