चोरों को छुड़ाने के लिए सत्ता पक्ष के नेता बना रहे दबाव, पुलिस हुई बेबस



जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में विन्ध्य सीड्स कम्पनी के सामने लगा सोलर पैनल की बैट्री रविवार को चोरी हुई थी। जिसमें बैटरी बुधवार को बरामद हुई व शाम को कम्पनी के मालिक ने पटेहरा चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर चौकी पर ले गयी। वहीं तीनों से पूछताछ में तीनो ने गांव के ही एक सरगना का नाम भी बताया, जो चोरी करने के लिए अपनी गाड़ी भी दिया करता है। जिसके बाद पुलिस ने सरगना को भी उठाकर पूछताछ कर रही है। 


वहीं मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस अगर कड़ाई से पूछताछ करेगी तो  विद्यालय के सोलर पैनल का भी खुलासा हो सकता है। विद्यालय में चोरी के बाद कई घरों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ चोरों को छुड़ाने के लिए सत्तापक्ष के नेताओं का पुलिस पर दबाव भी बन रहा है। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की मानें तो इस मामले में सत्तापक्ष के नेता के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है, जिससे कार्रवाई की जा सके। 


इस संबंध में पटेहरा चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव ने बताया कि कुछ लोगों को चौकी पर लाया गया है। पूछताछ की जा रही है। ऐसे में अब यह देखना है कि पुलिस सत्तापक्ष के नेता के दबाव में कार्रवाई करती है या नहीं, यह तो जल्द ही पता चल जाएगा। आखिर चोरों समेत उनके सरगना के बचाने के लिए सत्तापक्ष के नेता यदि परेशान हैं तो जिले में अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही रहेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार